प्रधानमंत्री मोदीजी पर बिहार का सबसे ज्यादा प्यार भी है, और हमेशा बिहारने अधिकार भी जताया है, मोदीजी और नितीशजी के नेतृत्व में फिर एक बार बिहार एनडीएके साथ आ रहा है, सरकार एनडीए की बन रही है, मोदीजी, नीतीशजी, पासवनजी, मांझीजी, कुशवाहजी, यह जो हमारे पांच प्यारे हैं यह मिलकर सरकार बनाएंगे, चाहे बेगूसराय हो या पूरा बिहार हो, यहाँ तो एनडीए की हवा चल रही है, एनडीए के साथ लोग है – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस